Ravi Pushya Yog 2020: 11 अक्टूबर रवि पुष्य योग में जरूर करें ये काम | Boldsky

2020-10-10 111

On October 11, Sunday, Ravi Pushya Nakshatra and Sarvartha Siddhi Yoga are becoming extremely rare auspicious combination. Whatever auspicious work will begin on this occasion will be unalterable and everlasting. The sum of Ravipushya will remain throughout the day on Sunday In this case, shopping can be done at any time throughout the day. Shopping done in this yoga is not only auspicious but the item purchased in this Muhurta brings happiness, good luck and prosperity to the buyer. On this day, you can overcome all the problems in your life by doing some special experiments.

इस अधिक मास में 11 अक्टूबर, रविवार को रवि पुष्य नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग का अत्यंत दुर्लभ शुभ संयोग बन रहा है। इस अवसर पर जो भी शुभ कार्य शुरू होगा वह अटल और चिरस्थाई होगा। रविपुष्य का योग रविवार को दिनभर रहेगा। ऐसे में पूरे दिन कभी भी खरीददारी की जा सकती है। इस योग में की गई खरीददारी न केवल शुभ होती है बल्कि इस मुहूर्त में खरीदी गई वस्तु खरीददार के लिए सुख-सौभाग्य और समृद्धि लेकर आती है। इस दिन कुछ विशेष प्रयोग करके आप अपने जीवन की सारी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। वीडियो में रवि पुष्य योग का महत्व ।

#RaviPushyaYoga2020 #RaviPushyaYogaKaMahatva

Videos similaires